प्रधानमंत्री मोदी का चीन दौरा, डेढ़ महीनें में मोदी-जिनपिंग की दूसरी मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी का चीन दौरा, डेढ़ महीनें में मोदी-जिनपिंग की दूसरी मुलाकात

  •  
  • Publish Date - June 9, 2018 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए चीन रवाना हो गये हैं, जहां वे क्विंगदाओं शहर में बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। दोनों नेता 43 दिन में दूसरी बार मिलेंगे। इससे पहले मोदी और जिनपिंग की 27-28 अप्रैल को चीन के वुहान में अनौपचारिक मुलाकात हुई थी।

ये भी पढ़ें- कानपुर के हैलट अस्पताल में AC फेल, पांच मरीजों ने तोड़ा दम

दो दिनों तक चलने वाली बैठक में मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे। दोनों नेताओं की 20 दिन में ये दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले मोदी 21 मई को रूस के गए थे। वहां सोच्ची शहर में उन्होंने पुतिन से अनौपचारिक मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें- फेसबुक में बग के चलते डेढ़ करोड़ लोगों का डाटा पब्लिक, FB ने मानी गलती

अमेरिका की तरफ से परमाणु समझौता रद्द किए जाने के बाद ईरान पहली बार किसी समिट में हिस्सा ले रहा है। इसमें ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि ईरान के साथ रूस और चीन परमाणु समझौते को बचाने की कोशिश में जुटेंगे। भारत भी ईरान का एक बड़ा सहयोगी रहा है। ऐसे में इस समिट की अहमियत और बढ़ गई है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24