धन शोधन मामला : ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए तलब किया

धन शोधन मामला : ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए तलब किया

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 04:18 PM IST

रांची, 12 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री एवं कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 14 मई को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

संघीय एजेंसी ने पिछले हफ्ते आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके (लाल) घरेलू सहायक को उनसे जुड़े एक फ्लैट से 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने बताया कि 70 वर्षीय आलम को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

धन शोधन मामले की जांच राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप