देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं : सरकार

देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं : सरकार

  •  
  • Publish Date - October 7, 2021 / 10:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार तक देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केवल बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक 45 लाख से अधिक (45,54,939) खुराक दी गईं। टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी, लिहाजा दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक जरिये के तौर पर टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है।

गौरतलब है कि देश में इस वर्ष 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से प्राथमिकता के आधार पर पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल