जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दो जवानों के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड लाया गया |

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दो जवानों के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड लाया गया

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दो जवानों के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड लाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 16, 2021/5:37 pm IST

देहरादून, 16 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए उत्तराखंड के दो जवानों के पार्थिव शरीर को शनिवार को विमान के जरिये यहां लाया गया।

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए टिहरी और चमोली जिले में उनके पैतृक निवास स्थल के लिये भेजने से पहले उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में बृहस्पतिवार को आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान विक्रम सिंह नेगी (26) और योगाम्बर सिंह (27) शहीद हो गए थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभियान में युवा सैनिकों के शहीद होने पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)