केरल के कारागारों में अधिकतर कैदियों को पहली खुराक लग चुकी है: राज्य सरकार ने अदालत से कहा

केरल के कारागारों में अधिकतर कैदियों को पहली खुराक लग चुकी है: राज्य सरकार ने अदालत से कहा

  •  
  • Publish Date - July 22, 2021 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

कोच्चि, 22 जुलाई (भाषा) केरल के कारागारों में अधिकतर कैदियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है और सभी आयुवर्ग के कैदियों के टीकाकरण के लिए विशेष पहल की जा रही हैं।

केरल सरकार ने राज्य के कारागारों में कैदियों के टीकाकरण की स्थिति संबंधी जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति अनु शिवरमन की पीठ के समक्ष यह अभिवेदन पेश किया।

सरकार ने पीठ को बताया कि केरल के कारागारों में करीब 4,808 कैदी हैं और इनमें से अधिकतर को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उसने अदालत को यह भी बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के कैदियों को टीका लगाने के लिए विशेष पहल शुरू की गई है। इसके बाद, अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया वह अपने अभिवेदन के संबंध में सहायक दस्तावेजों के साथ एक बयान या एक हलफनामा दाखिल करें।

भाषा सिम्मी शाहिद

शाहिद