मदर एलिस्वा वाकायिल को वल्लारपरदम बेसिलिका में ‘धन्य’ घोषित किया गया
मदर एलिस्वा वाकायिल को वल्लारपरदम बेसिलिका में ‘धन्य’ घोषित किया गया
कोच्चि, आठ नवंबर (भाषा) केरल कैथलिक चर्च की पहली नन मदर एलिस्वा वाकायिल को शनिवार को यहां वल्लारपादम बेसिलिका में ‘धन्य’ घोषित किया गया। वेरापोली आर्चडायोसिस ने यह जानकारी दी।
आर्चडायोसिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मलेशिया के ‘बिशप ऑफ पेनांग’ और पोप लियो 14वें के प्रतिनिधि कार्डिनल सेबेस्टियन फ्रांसिस ने एक समारोह में यह घोषणा की।
जब कार्डिनल सेबेस्टियन फ्रांसिस ने ‘धन्य-घोषणा’ की, तो गिरजाघर के घंटे बजने लगे। घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मदर एलिस्वा का पवित्र, साहसी और अटूट विश्वास तथा प्रेम भरा जीवन अनेक लोगों के लिए प्रेरणादायी रहेगा।
सेवा के दौरान, वेरापोली आर्चडायोसिस मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप डॉ. जोसेफ कलाथिपरम्बिल ने मदर एलिस्वा को ‘धन्य’ घोषित करने का औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत किया।
भारत में अपोस्टोलिक नन्सियो, आर्चबिशप डॉ. लियोपोल्डो गिरेली ने वेटिकन से एक विशेष संदेश दिया।
पोप लियो 14वें ने इस साल मदर एलिस्वा को ‘धन्य’ घोषित किए जाने को मंजूरी दी थी।
भाषा वैभव पारुल
पारुल

Facebook



