दर्जी कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल का नंबर ‘2611’ |

दर्जी कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल का नंबर ‘2611’

दर्जी कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल का नंबर ‘2611’

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : July 1, 2022/7:22 pm IST

उदयपुर, एक जुलाई (भाषा) उदयपुर में मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद आरोपियों ने भागने के लिये खास नंबर की मोटर साइकिल का इस्तेमाल किया, जिसकी पंजीकरण संख्या 2611 थी। इस नंबर का संभावित संदर्भ मुंबई के आतंकी हमले की तारीख से जुड़ा हुआ है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि मार्च 2013 में खरीदी गई मोटर साइकिल के लिये आरोपी रियाज अख्तरी ने अपनी पसंद का नंबर 2611 प्राप्त करने के लिये एक हजार रुपये का शुल्क दिया था।

उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में नृशंस हत्या के बाद दोनों आरोपी रियाज अख्तरी और मोहम्मद मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग रहे थे। दोनों को पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकड़ लिया।

भीम थानाधिकारी ने कहा, ‘‘ जिस बाइक पर सवार होकर दोनों आरोपी भाग रहे थे उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 27 एएस 2611 था। मोटर साइकिल आगे की कार्रवाई के लिये एसआईटी को सौंपी गई है।’’

उदयपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) प्रभु लाल बामनिया ने कहा कि मोटरसाइकिल रियाज अख्तरी के नाम से पंजीकृत है और मार्च 2013 में इसका 2611 नंबर हासिल करने के लिये 1000 रुपये का शुल्क दिया गया था।

मुंबई में 26 नवंबर 2008 में हुए सीरियल आतंकी हमलों को सामान्य तौर पर 26/11 के रूप में जाना जाता है।

10 पाकिस्तानी आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी करके 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की जान ले ली, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये थे।

अजमल कसाब एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था, जिसे चार साल बाद 21 नवंबर 2012 को फांसी की सजा दी गई थी।

भाषा कुंज

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers