दिल्ली में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत के मामले में चालक गिरफ्तार

दिल्ली में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत के मामले में चालक गिरफ्तार

दिल्ली में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत के मामले में चालक गिरफ्तार
Modified Date: October 3, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: October 3, 2025 4:19 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर के पुरम में एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत के मामले में कैब चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी चालक सत्यवीर सिंह (29) को गिरफ्तार कर लिया गया और क्षतिग्रस्त वाहन को बरामद कर लिया गया।

यह घटना 13 सितंबर को भीकाजी कामा प्लेस स्थित होटल हयात रीजेंसी के पास हुई। अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के दौसा निवासी बिजेंद्र कुमार मीणा (43) के सिर में गंभीर चोटें आईं और बाद में 16 सितंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 ⁠

पूछताछ के दौरान, सिंह ने आनंद विहार से गुरुग्राम जाते समय मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि वह घबराकर मौके से भाग गया।

पुलिस ने बताया कि कोई प्रत्यक्षदर्शी न होने के कारण जांच अधिकारियों ने तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) नियंत्रण कक्षों के फुटेज भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि रिंग रोड, सफदरजंग एन्क्लेव, धौला कुआं, महिपालपुर और गुरुग्राम के सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद एक सफेद कार की पहचान संदिग्ध वाहन के रूप में की गई। अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में