मप्र : तहसीलदार का रीडर 50,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र : तहसीलदार का रीडर 50,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र : तहसीलदार का रीडर 50,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 12, 2021 7:47 pm IST

निवाड़ी (मप्र), 12 अगस्त (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने बृहस्पतिवार को ओरछा के प्रभारी तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले (58) को मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में जमीन के नामांतरण के एवज में 50,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े ने बताया कि रामनगर के एक किसान महेश यादव को उनकी जमीन के नामांतरण पर आयुक्त अदालत के स्थगन आदेश को रिकार्ड में दर्ज करने के एवज में प्रदीप बबेले 50,000 रूपये की रिश्वत मांग रहा था।

उन्होंने कहा कि महेश की शिकायत के बाद लोकायुक्त सागर के दल ने रीडर प्रदीप को रंगे हाथों पकड़ने की रणनीति बनाई और उसी के तहत बृहस्पतिवार को महेश ने उसे तहसील कार्यालय में जैसे ही रिश्वत की राशि 50,000 रूपये दिए, लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया।

 ⁠

खेड़े ने बताया कि इस संबंध में बबेले के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं रावत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में