मुंडका अग्निकांड: अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त करने के मुद्दों पर जल्द होगी चर्चा: व्यापारी निकाय

मुंडका अग्निकांड: अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त करने के मुद्दों पर जल्द होगी चर्चा: व्यापारी निकाय

  •  
  • Publish Date - May 14, 2022 / 08:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) दिल्ली के एक व्यापारी निकाय ने शनिवार को कहा कि अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के बारे में कई मुद्दों को लेकर कारखाना मालिकों और व्यापारी नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी क्षेत्र मुंडका में शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।

‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री’ (सीटीआई) के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि कारखानों के मालिक एनओसी प्राप्त करने में कई कठिनाइयों की शिकायत करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी कारखाना मालिक एनओसी के लिए आवेदन करते हैं जिसमें देरी हो जाती है या समय पर नवीनीकरण नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों और कारखाना मालिकों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम एनओसी प्राप्त करने में वास्तविक समस्याओं पर चर्चा करेंगे और दिल्ली सरकार से सहायता प्राप्त करने के लिए एक मसौदा तैयार करेंगे।’’

गोयल ने कहा, ‘‘विभिन्न नियमों और बाधाओं के कारण, कारखानों के मालिक भी एनओसी लेने से हिचकिचाते हैं और यह सही नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई बाजार संकरी गलियों में हैं, जहां आपात स्थिति में पहुंचना चुनौतीपूर्ण है और इसके लिए ठोस इंतजाम करने होंगे।

भाषा देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल