तेलंगाना में नगर निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे

तेलंगाना में नगर निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे

तेलंगाना में नगर निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे
Modified Date: January 27, 2026 / 05:23 pm IST
Published Date: January 27, 2026 5:23 pm IST

हैदराबाद, 27 जनवरी (भाषा) तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में सात नगर निगमों और 116 नगरपालिकाओं के लिए मंगलवार को निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। राज्य में एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आई. रानी कुमुदिनी ने यहां पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव अधिसूचना 28 जनवरी को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने के बाद, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन फरवरी को घोषित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मतदान की तारीख 11 फरवरी है और मतगणना 13 फरवरी को होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह 116 नगरपालिकाओं और सात नगर निगमों के अंतर्गत सभी 2,996 वार्ड के लिए प्रत्यक्ष चुनावों का कार्यक्रम है।’’

पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 52.43 लाख है।

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने 18 जनवरी को नगरपालिकाओं और निगमों के चुनाव यथाशीघ्र कराने का निर्णय लिया।

तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव पिछले साल दिसंबर में हुए थे।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में