मुर्मू ने प्रो. लक्ष्मीबाई को सौवें जन्मदिन पर बधाई दी,एम्स को 3.4 करोड़ रुपये दान देने के लिए सराहा
मुर्मू ने प्रो. लक्ष्मीबाई को सौवें जन्मदिन पर बधाई दी,एम्स को 3.4 करोड़ रुपये दान देने के लिए सराहा
भुवनेश्वर, पांच दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को प्रोफेसर के. लक्ष्मीबाई को उनके 100वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कैंसर के इलाज के लिए एम्स-भुवनेश्वर को 3.4 करोड़ रुपये की अपनी बचत दान करने की उनकी असाधारण उदारता के लिए उन्हें सराहा।
मुर्मू ने प्रोफेसर लक्ष्मीबाई को लिखे एक आधिकारिक पत्र में उनके नेक योगदान की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि एम्स-भुवनेश्वर गरीबों और वंचितों के लिए कैंसर देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उनके उदार सहयोग का सर्वोत्तम एवं प्रभावी उपयोग करेगा।
मुर्मू ने कहा कि प्रोफेसर लक्ष्मीबाई जैसे दयालु और जिम्मेदार नागरिकों का सहयोग देश भर में अन्य लोगों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण में सरकार की योजनाओं का समर्थन करने के लिए आगे आने में प्रेरित करेगा।
एम्स-भुवनेश्वर ने एक बयान में राष्ट्रपति के उत्साहवर्धक शब्दों और उदारता के अनुकरणीय कार्य की तारीफ करने पर उनका आभार व्यक्त किया।
संस्थान ने कहा कि वह इस दान का उपयोग कैंसर अनुसंधान, ‘कम्युनिटी ऑन्कोलॉजी’ और रोगी सहायता सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अविवाहित लक्ष्मी बाई ने अपनी जन्मशती के अवसर पर प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग को 3.4 करोड़ रुपये दान किए।
एम्स-भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक आशुतोष बिस्वास ने बताया, “दान की गई राशि का उपयोग एक निधि के रूप में किया जाएगा, जिससे प्राप्त ब्याज का उपयोग स्त्री रोग संबंधी घातक बीमारियों पर अनुसंधान, गरीबों को ऑन्कोलॉजी सेवाएं प्रदान करने और निवारक ऑन्कोलॉजी योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।’’
लक्ष्मीबाई ने 1945 में मेडिकल की अपनी डिग्री प्राप्त की थी और 1986 में ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत्त होने तक निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा की।
भाषा जितेंद्र राजकुमार
राजकुमार

Facebook



