भाजपा के स्थापना दिवस पर विदेशी दूतों से चर्चा करेंगे नड्डा |

भाजपा के स्थापना दिवस पर विदेशी दूतों से चर्चा करेंगे नड्डा

भाजपा के स्थापना दिवस पर विदेशी दूतों से चर्चा करेंगे नड्डा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 5, 2022/10:40 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा बुधवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर पहली बार विदेशी दूतों के एक समूह के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें इसकी विचारधारा, संस्कृति और कामकाज से अवगत कराएंगे।

पार्टी के प्रवासी मामलों के प्रकोष्ठ के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा कि नड्डा की एशियाई और यूरोपीय देशों के 13 राजदूतों के साथ बातचीत ‘भाजपा को जानो’ नामक कार्यक्रम के तहत होगी।

उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को भाजपा मुख्यालय में दूतों को पार्टी की यात्रा पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पार्टी के इतिहास, संघर्ष और सफलताओं के बारे में बात करेंगे।

चौथाईवाले ने कहा कि भाजपा प्रमुख द्वारा इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है और आने वाले दिनों में विदेशी दूतों के साथ बातचीत की यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

यह कार्यक्रम भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर महीने भर चलने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers