नगालैंड सरकार ने आफस्पा को खत्म करने के लिए जनता से सहयोग मांगा |

नगालैंड सरकार ने आफस्पा को खत्म करने के लिए जनता से सहयोग मांगा

नगालैंड सरकार ने आफस्पा को खत्म करने के लिए जनता से सहयोग मांगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 5, 2022/12:43 am IST

कोहिमा, चार अप्रैल (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने सोमवार को कहा कि केंद्र द्वारा राज्य में आफस्पा को आंशिक रूप से हटाया जाना एक परीक्षा है और उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में लोगों का समर्थन तथा सहयोग मांगा ताकि विवादास्पद अधिनियम को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।

रियो ने कहा कि सभी हितधारकों ने इस ‘‘कठोर कानून’’ को समाप्त करने की अपील की थी और केंद्र ने लोगों की अपील को ‘‘अंतत:’’ सुना।

उन्होंने कहा, ‘‘आफस्पा को पूरी तरह खत्म करने में समय लग सकता है लेकिन कानून को आंशिक रूप से हटाया जाना एक परीक्षा है।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)