नगालैंड को केवल हॉर्नबिल महोत्सव के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए: सिंधिया
नगालैंड को केवल हॉर्नबिल महोत्सव के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए: सिंधिया
दीमापुर, छह दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि नगालैंड की सांस्कृतिक गहराई, शिल्प कौशल और उभरती आर्थिक ताकत राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर कहीं अधिक ध्यान देने योग्य है।
पूर्वोत्तर राज्य का तीन दिवसीय दौरा समाप्त करने से पहले दीमापुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से मुखातिब सिंधिया ने इस बात पर जोर दिया कि नगालैंड को केवल हॉर्नबिल महोत्सव के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने कहा कि नगालैंड में वह जिन कार्यक्रमों में शामिल हुए, उन्होंने उन्हें एक “अद्भुत अनुभव” प्रदान किया और राज्य के लोगों, संस्कृति तथा विरासत में निहित अपार संभावनाओं से पर्दा उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक उत्सव नहीं है। नगालैंड के लोगों, उसकी समृद्ध संस्कृति और विरासत में जो क्षमता है, उससे दुनिया को अवगत होना चाहिए और उसका अनुभव करना चाहिए। कृपया नगालैंड को सिर्फ हॉर्नबिल उत्सव तक सीमित न रखें।’’
अरेबिका और रोबस्टा बागानों का दौरा करने के बाद, सिंधिया ने नगालैंड के कॉफी क्षेत्र की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य की कॉफी की गुणवत्ता, ब्रांडिंग और पैकेजिंग की सराहना करते हुए इन्हें “विश्वस्तरीय” बताया।
मंत्री ने कहा कि वाणिज्य और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय नगालैंड के कॉफी उद्योग को मजबूती प्रदान करने के तरीकों पर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है, जिसे मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने राज्य के प्रमुख विक्रय प्रस्तावों में से एक बताया है।
सिंधिया ने कहा, ‘‘हमारे पास लगभग 11,000 हेक्टेयर जमीन पर खेती हो रही है। हम एक साझा प्रसंस्करण केंद्र, मूल्य संवर्धन और अपने कॉफी उत्पादकों को अधिक आय दिलाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।’’
सिंधिया ने कहा कि वह “कई मुद्दों पर” रियो के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कई अवसर मौजूद हैं और भरपूर संभावनाओं का दोहन करने की जरूरत है।’’
भाषा अमित पारुल
पारुल

Facebook



