24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, निरीक्षण करने अधिवेशन स्थल पहुंचे छत्तीसगढ़ के 3 मंत्री …
24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन : National convention of Congress from February 24, 3 ministers of Chhattisgarh reached
budget session of madhya pradesh assembly
रायपुर । 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी रायपुर में शुरु होगा। जिसकी तैयारियां इन दोनों काफी जोरों से चल रही है। तैयारी का जायजा लेने प्रदेश के तीन रविंद्र चौबे, TS सिंहदेव, और कवासी लखमा कार्यक्रम स्थल में पहुंचे। 24 फरवरी से पार्टी के करीब 15,000 प्रतिनिधि की मौजूदगी में कांग्रेस का ये विशाल कार्यक्रम संचालित होगा। कांग्रेस का सेशन 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में आम चुनाव के रोडमैप पर चर्चा करेगा।
इस अधिवेशन में चुनाव के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी का कायाकल्प हो गया है। पार्टी महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल ने कहाकि, पूर्ण सत्र की टैगलाइन ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ होगी, जो 26 जनवरी से शुरू हुआ आउटरीच कार्यक्रम है। वेणुगोपाल ने कहा, 24 फरवरी को एक संचालन समिति की बैठक होगी, जो पूर्ण सत्र में एजेंडा रखेगी और हम आम लोगों और भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे के लिए लड़ेंगे।
यह भी पढ़े : निर्वाचन आयोग को भंग किया जाए, पू्र्व सीएम के बयान से फैली सनसनी

Facebook



