चिकित्सकों, नर्स, पराचिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन समर्थन पाठ्यक्रम शुरू |

चिकित्सकों, नर्स, पराचिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन समर्थन पाठ्यक्रम शुरू

चिकित्सकों, नर्स, पराचिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन समर्थन पाठ्यक्रम शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 19, 2022/1:16 am IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने चिकित्सकों, नर्स और पराचिकित्सकों के लिए बुधवार को राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन समर्थन (एनईएलएस) पाठ्यक्रम शुरू किया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि प्रशिक्षण मॉड्यूल के अलावा, इस कार्यक्रम के तहत एनईएलएस पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रशिक्षण संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास भी किया जाएगा तथा अस्पतालों एवं एम्बुलेंस सेवाओं के आपातकालीन विभागों में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सों और पराचिकित्सकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षक तैयार किए जाएंगे।

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)