नेशनल हेराल्ड मामला: शिवकुमार ने दिल्ली पुलिस के नोटिस को ‘उत्पीड़न’ बताया

नेशनल हेराल्ड मामला: शिवकुमार ने दिल्ली पुलिस के नोटिस को ‘उत्पीड़न’ बताया

नेशनल हेराल्ड मामला: शिवकुमार ने दिल्ली पुलिस के नोटिस को ‘उत्पीड़न’ बताया
Modified Date: December 6, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: December 6, 2025 5:06 pm IST

बेंगलुरु, छह दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले की जांच के तहत वित्तीय और लेनदेन संबंधी विवरण मांगने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से जारी नोटिस को शनिवार को “उत्पीड़न” करार दिया और कहा कि वह इसे कानूनी रूप से चुनौती देंगे।

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने इस कदम की निंदा करते हुए सवाल किया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले ही इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर चुका है, तो अलग से पुलिस जांच की क्या जरूरत है।

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि शिवकुमार के पास ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले से संबंधित “महत्वपूर्ण जानकारी होने की संभावना है।”

 ⁠

इस साल अक्टूबर को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था।

शिवकुमार ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है। मैंने ईडी को सभी जानकारी दी हैं। ईडी ने मुझे और मेरे भाई (पूर्व सांसद डीके सुरेश) को भी तलब किया था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह (नेशनल हेराल्ड, यंग इंडिया) हमारा (पार्टी का) संस्थान है और हम कांग्रेस सदस्य होने के नाते इस संस्थान की मदद करते हैं। इस मामले में कुछ भी छिपा नहीं है, सब कुछ साफ है।”

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता। जब ईडी आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है, तो पुलिस (दिल्ली पुलिस) को मामला दर्ज करने की कोई जरूरत नहीं थी। हम इस मामले पर अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।”

ईओडब्लयू ने 29 नवंबर की तारीख वाले नोटिस में शिवकुमार को 19 दिसंबर तक या उससे पहले पेश होने या मांगी गई जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया है।

इस कदम को सिर्फ “उत्पीड़न” करार देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “इसमें है ही क्या? यह हमारा पैसा है, हम इसे किसी को भी दे सकते हैं, जिसे चाहें, जब हम कर भरते हैं। इसमें कोई मुद्दा ही नहीं है।”

भाषा जोहेब पारुल

पारुल


लेखक के बारे में