नौसेना की टीम ने पूर्वोत्तर में मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की |

नौसेना की टीम ने पूर्वोत्तर में मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की

नौसेना की टीम ने पूर्वोत्तर में मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : November 25, 2022/6:25 pm IST

गुवाहाटी, 25 नवंबर (भाषा) नौसेना के मोटरसाइकिल सवार दस्ते की एक टीम ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर के सात राज्यों की यात्रा शुरू की। नौसेना प्रमुख ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के तहत भारतीय नौसेना मोटर बाइक टीम, ‘द सी राइडर्स’, ने रॉयल एनफील्ड की साझेदारी में यह मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की। रैली 14 दिसंबर को संपन्न होगी।’’

यात्रा के तहत, पूर्वोत्तर के सात राज्यों में 3,500 किमी की दूरी 24 दिनों में तय की जाएगी। इसमें एनफील्ड 350 मोटरसाइकिल पर सवार नौसेना के 15 कर्मी शामिल किये गये हैं।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने रैली को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यात्रा सात राज्यों में दो चरणों में आयोजित की जा रही है। प्रत्येक चरण में पूर्वोत्तर के कुछ दुर्गम क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरेगी।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers