हजारीबाग में नक्सली की हिरासत में मौत, पुलिस ने न्यायिक जांच का अनुरोध किया

हजारीबाग में नक्सली की हिरासत में मौत, पुलिस ने न्यायिक जांच का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - April 27, 2022 / 11:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

हजारीबाग, 27 अप्रैल (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में 25 और 26 अप्रैल की मध्य रात्रि को गिरफ्तार पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट का एक नक्सली कोर्रा थाने की हाजत में शौचालय में फांसी पर लटकता पाया गया जिसके बाद पुलिस ने जिला न्यायाधीश से मामले की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बुधवार को बताया कि पीएलएफआई का नक्सली नन्द किशोर महतो 25 और 26 अप्रैल की रात्रि को गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्रा थाने में हिरासत में रखा गया जहां उसे सुबह हाजत के शौचालय में फांसी से लटकते पाया गया।

उन्होंने बताया कि शौचालय के तमाम सामान टूटे पाये गये हैं जिससे उसकी मौत को लेकर संदेहास्पद स्थिति बन गयी है हालांकि मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है।

उन्होंने बताया कि मामला चूंकि पुलिस की हिरासत में मौत का है अतः नियमानुसार हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश से इसकी न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया गया है।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन