एनसीजीजी ने समावेशी सुशासन को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद के संस्थान से करार किया |

एनसीजीजी ने समावेशी सुशासन को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद के संस्थान से करार किया

एनसीजीजी ने समावेशी सुशासन को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद के संस्थान से करार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : January 18, 2022/6:34 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली स्थित ‘सुशासन के लिए राष्ट्रीय केंद्र’ (एनसीजीजी) और हैदराबाद के ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान’ (एनआईआरडी एंड पीआर) ने समावेशी सुशासन को बढ़ावा देने के लिए समझौता-ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

सोमवार को हुए इस करार का मुख्य उद्देश्य सभी कार्यक्रमों और योजनाओं में बेहतर सुशासन प्रणालियों को लाने के लिए इन दोनों राष्ट्रीय संस्थानों की शक्ति का सदुपयोग करते हुए विभिन्न सहयोगात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना है।

वक्तव्य के अनुसार दोनों संस्थानों ने पंचायती राज संस्थानों समेत सरकार के सभी स्तरों पर पदाधिकारियों के क्षमता निर्माण तथा जानकारी के आदान-प्रदान पर सहमति जताई।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)