राकांपा को 2020-21 में बड़े कॉरपोरेट, ट्रस्ट, व्यक्तियों से 26 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला |

राकांपा को 2020-21 में बड़े कॉरपोरेट, ट्रस्ट, व्यक्तियों से 26 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला

राकांपा को 2020-21 में बड़े कॉरपोरेट, ट्रस्ट, व्यक्तियों से 26 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : October 22, 2021/11:10 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा है कि उसे कॉरपोरेट, चुनावी ट्रस्ट और व्यक्तियों से वित्त वर्ष 2020-21 में 26.26 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला।

पार्टी ने चुनाव आयोग को 20,000 रुपये से अधिक के चंदे का जो ब्योरा सौंपा है, उसमें उसने 26,26,09,999 रुपये प्राप्त होने की जानकारी दी है।

राकांपा नेता सुप्रिया सुले सहित विभिन्न व्यक्तियों और विभिन्न कॉरपोरेट ने भी पार्टी को चंदा दिया।

राकांपा की यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को इस महीने की शुरूआत में सौंपी गई, जिसे आयोग ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया।

भाषा सुभाष राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)