पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत जारी: सरकार

पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत जारी: सरकार

पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत जारी: सरकार
Modified Date: December 5, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: December 5, 2025 9:35 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से अमेरिका के साथ भारत की बातचीत जारी है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने यह भी कहा कि वीजा संबंधी निर्णय ‘‘संप्रभु मामले’’ हैं, लेकिन भारत और अमेरिका इस मुद्दे पर सक्रिय रूप से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कुशल प्रतिभाओं की आवाजाही दोनों देशों के लिए फ़ायदेमंद है।

उन्होंने द्रमुक सांसद कलानिधि वीरस्वामी और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह कहा।

 ⁠

भाषा

सुभाष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में