नेपाली गार्ड की पलामू में चाकू गोदकर हत्या

नेपाली गार्ड की पलामू में चाकू गोदकर हत्या

  •  
  • Publish Date - April 13, 2022 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मेदिनीनगर, 13 भाषा (अप्रैल) झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज में मंगलवार की देर रात एक प्रहरी की अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी । मरने वाला प्रहरी नेपाल का नागरिक था । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नेपाल के कच्छाम जिलान्तर्गत नाङा गांव के रहने वाले लोकेन्द्र बहादुर (40 वर्ष) की बीती रात्रि ड्यूटी के दौरान अपराधियों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

कुमार ने बताया कि वह हरिहरगंज थानान्तर्गत मुख्य बाजार में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं मकानों की रात्रिकालीन पहरेदारी करते थे।

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये । उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस व्यापक छापेमारी कर रही है।

उन्होंने बताया कि लोकेन्द्र बहादुर के कमर में चाकू मारी गई थी और उन्हें आसपास के लोग इलाज के लिए बिहार में निकटवर्ती सासाराम अस्पताल ले गये जहां आज तङके उनकी मौत हो गई ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात्रिकालीन सुरक्षा प्रहरी निजी तौर पर अपनी सेवा देते थे जिसकी एवज में दुकानदार एवं मकान मालिक उन्हें प्रति माह अपने-अपने हिसाब से तय राशि का भुगतान करते थे ।

एसडीपीओ ने बताया कि लोकेन्द्र बहादुर के परिवार को घटना की सूचना दे दी गयी है।

पुलिस ने मृतक के शरीर का अंत्यपरीक्षण कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन