सोनौली में नेपाली नागरिक गिरफ्तार, 20 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

सोनौली में नेपाली नागरिक गिरफ्तार, 20 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

महराजगंज (उप्र),24 अप्रैल (भाषा) भारत-नेपाल सीमा पर महराजगंज जिले के सोनौली इलाके से एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार करके उसके पास से 20 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

सोनौली थाने के प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि नेपाल निवासी अजय सिंह छेत्री (24) को शनिवार शाम को नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 20 लाख रुपये मूल्य की 20.75 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राय ने कहा कि पुलिस ने नेपाल और भारत में अन्य तस्करों के साथ उसके संबंधों का पता लगाने के लिए नेपाली पुलिस की मदद लेने का फैसला किया है।

भाषा

सं आनन्द शोभना

शोभना