नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को एक विशेष अभियान की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में मौजूद भारतीय प्रवासियों को भारत आने और अपनी संस्कृति व जड़ों से फिर से जुड़ने तथा इसके आधुनिक शहरी बुनियादी ढांचे का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करना है।
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के लिए पर्यटन मंत्रालय और ‘मेकमाईट्रिप’ ने साझेदारी की है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘मेकमाईट्रिप’ के यूट्यूब पेज पर ‘तुम अपने घर में लौट कर आओ तो देखो’ शीर्षक से एक वीडियो जारी किया गया।
‘इंडिया: द होमकमिंग’ नामक यह अभियान दुनिया भर में बसे भारतीयों को अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता है।
यूट्यूब पेज पर वीडियो के विवरण में कहा गया है, “इस स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और ‘मेकमाईट्रिप’ ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ की जादुई झलकियां प्रस्तुत कर रहे हैं, जो विदेश में रह रहे भारतीयों को घर वापस आने और अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए प्रेरित करती हैं।”
भाषा जोहेब अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)