हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि |

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : July 3, 2022/2:08 pm IST

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), तीन जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। मई की अपेक्षा जून के महीने में संक्रमण के नए मामलों में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गयी है।

राज्य में जुलाई के शुरुआती दो दिनों में कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मई में संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत थी जोकि जुलाई में बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण की दर में लगातार हो रही वृद्धि चिंताजनक मानी जा रही है।

कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने जिले में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर रविवार को अलर्ट जारी किया।

डॉ गुप्ता ने कहा, ‘‘हाल के कुछ दिनों में कांगड़ा में कोविड के नए मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में अप्रैल के महीने में संक्रमण के 93 मामले दर्ज किए गए थे और मई में यह आंकड़ा 86 था, जो जून में अचानक बढ़कर 426 हो गया। जुलाई के सिर्फ दो दिनों में कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए। इसी तरह संक्रमण की दर भी मई में 0.8 से बढ़कर जुलाई की शुरुआत में 6.6 हो गई है। ये आंकड़े चिंताजनक हैं।’’

डॉ गुप्ता ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार करने और नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों से संपूर्ण कोविड-19 टीकाकरण कराने की भी अपील की है।

भाषा रवि कांत वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers