बिल ब्रायसन की साइंस ‘बेस्टसेलर’ के नये संस्करण में दिल्ली के स्कूली छात्र का नाम

बिल ब्रायसन की साइंस ‘बेस्टसेलर’ के नये संस्करण में दिल्ली के स्कूली छात्र का नाम

बिल ब्रायसन की साइंस ‘बेस्टसेलर’ के नये संस्करण में दिल्ली के स्कूली छात्र का नाम
Modified Date: December 6, 2025 / 06:02 pm IST
Published Date: December 6, 2025 6:02 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) अमेरिका-ब्रिटेन के लेखक बिल ब्रायसन ने अपनी लोकप्रिय विज्ञान पुस्तक ‘ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ़ नियरली एवरीथिंग 2.0’ के हाल में जारी नये संस्करण में दिल्ली के 11 वर्षीय एक स्कूली छात्र को एक शब्द की उत्पत्ति से जुड़ी त्रुटि ढूंढने के लिए धन्यवाद दिया है।

पुस्तक के अद्यतन संस्करण में, ब्रायसन ने दिल्ली स्थित एयर फ़ोर्स बाल भारती स्कूल के कक्षा 11 के छात्र कनिष्क शर्मा को ‘‘एक शब्द की उत्पत्ति से जुड़ी त्रुटि को ठीक करने के लिए धन्यवाद दिया है, जो इस पुस्तक में 20 से अधिक वर्षों तक रही और जिसपर शायद किसी का ध्यान नहीं गया था।’’

वर्ष 2003 में प्रकाशित हुए पुस्तक के मूल संस्करण में ‘एस्टेरोइड’ को लैटिन शब्द बताया गया था, जिसका अर्थ ‘‘तारानुमा’’ है। पुस्तक को पढ़ते समय कनिष्क ने गौर किया कि एस्टेरोइड वास्तव में यूनानी (ग्रीक) भाषा से निकला है — जिसका मूल ‘एस्टर’ है, और इसका अर्थ ‘‘तारानुमा’’ होता है।

 ⁠

छात्र ने पुस्तक के प्रकाशक ‘पेंगुइन रैंडम हाउस यूके’ को इस बारे में सूचित किया, जिसने यह संदेश ब्रायसन तक पहुंचाया। लेखक ने तुरंत जवाब दिया और आश्वासन दिया कि इस त्रुटि को नये संस्करण में ठीक कर दिया जाएगा।

अब, नवीनतम संस्करण में इस त्रुटि को ठीक कर दिया गया है।

ब्रायसन, जो डरहम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपति और रॉयल सोसाइटी के मानद फेलो हैं, इंग्लैंड में रहते हैं और अब तक 18 पुस्तकें लिख चुके हैं।

‘पेंगुइन रैंडम हाउस यूके’ के अनुसार, ‘ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ़ नियरली एवरीथिंग’ 21वीं सदी की सबसे अधिक बिकने वाली लोकप्रिय विज्ञान पुस्तक है, जो संडे टाइम्स ‘बेस्टसेलर’ सूची में 106 सप्ताह तक बनी रही और एवेंटिस पुरस्कार तथा डेसकार्टेस पुरस्कार, दोनों अपने नाम किए।

स्कूल ने कनिष्क की पहल की औपचारिक रूप से सराहना की और प्रशंसा-पत्र दिया है।

एयर फ़ोर्स बाल भारती स्कूल की प्राचार्या सुनीता गुप्ता ने लिखा, ‘‘स्क्रीन-लत के इस दौर में यह देखकर खुशी होती है कि आप विज्ञान-कथा पढ़ने में गहराई से रुचि रखते हैं… बिल ब्रायसन द्वारा आभार-खंड में उल्लेख किये गए आपके नाम को देखना बेहद आनंददायक है।’’

कनिष्क भविष्य में भौतिक विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।

भाषा सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में