आश्रय गृह में लड़कियों के यौन उत्पीड़न को लेकर एनएचआरसी ने महाराष्ट्र व डीजीपी को नोटिस जारी किया |

आश्रय गृह में लड़कियों के यौन उत्पीड़न को लेकर एनएचआरसी ने महाराष्ट्र व डीजीपी को नोटिस जारी किया

आश्रय गृह में लड़कियों के यौन उत्पीड़न को लेकर एनएचआरसी ने महाराष्ट्र व डीजीपी को नोटिस जारी किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : November 28, 2022/11:15 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने नासिक जिले के एक बालिका आश्रय गृह में लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट पर राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने अपने बयान में कहा कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि संबंधित जिले के अधिकारी आश्रय गृह का उचित पर्यवेक्षण करने में ‘विफल’ रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि एनएचआरसी ने मीडिया की उन खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है जिनमें कहा गया है कि नासिक के बालिका आश्रय गृह में कई लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

बयान के मुताबिक, “बताया गया है कि नासिक में बच्चियों के लिए एक निजी केंद्र के निदेशक को कुछ दिनों पहले 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।”

आयोग ने कहा कि खबर में अगर सच्चाई है तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को उठाती है।

बयान में कहा गया है कि उसने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर छह हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया की खबर के मुताबिक, 15 छात्राओं से पूछताछ की गई, जिनमें से छह ने आरोपी यानी आश्रय गृह निदेशक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है।

उसमें कहा गया है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)