एनएचआरसी ने मानवाधिकार विषय पर फोटाग्राफी प्रतियोगिता शुरू की

एनएचआरसी ने मानवाधिकार विषय पर फोटाग्राफी प्रतियोगिता शुरू की

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 08:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार को मानवाधिकार विषय पर ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता शुरू की, जो एक महीने तक चलेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 14 या इससे अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक बिना किसी प्रवेश शुल्क के इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।

एनएचआरसी ने बताया कि आयोग के मीडिया व संप्रेषण प्रभाग की ओर की गई पहल का उद्देश्य मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं व मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ उनकी रक्षा को इंगित करना है।

बयान के मुताबिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ क्रमश: 15 हजार, 10 हजार और पांच हजार रुपये बतौर नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। इनके अलावा सात लोगों को दो-दो हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। विजेताओं का चयन आयोग करेगा।

बयान के मुताबिक चुनी हुई तस्वीरों का इस्तेमाल आयोग जागरूकता फैलाने में करेगा।

भाषा धीरज माधव

माधव