एनआईए ने दिल्ली विस्फोट मामले में आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया : अधिकारी
एनआईए ने दिल्ली विस्फोट मामले में आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया : अधिकारी
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा)राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट के सिलसिले में आठवीं गिरफ्तारी की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला जम्मू-कश्मीर के बारामूला का निवासी है और उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया।
संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने जांच के दौरान 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले के पीछे की साजिश में बिलाल की संलिप्तता पाई है, जिसमें 15 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।
एनआईए की जांच के अनुसार, ‘‘एनआईए की जांच के अनुसार, बिलाल ने जानबूझकर मृत आरोपी उमर उन नबी को आश्रय दिया और उसे लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की। उस पर आतंकवादी हमले से संबंधित सबूत नष्ट करने का भी आरोप है,
एनआईए इस घातक विस्फोट के पीछे की साजिश की जांच कर रहा है। आतंकवाद-रोधी एजेंसी साज़िश के सभी पहलुओं को उजागर करने के लिए विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



