एनआईए ने जलालाबाद विस्फोट मामले में पंजाब में छापेमारी की |

एनआईए ने जलालाबाद विस्फोट मामले में पंजाब में छापेमारी की

एनआईए ने जलालाबाद विस्फोट मामले में पंजाब में छापेमारी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : June 24, 2022/11:47 pm IST

चंडीगढ़, 24 जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल जलालाबाद में हुए विस्फोट मामले के संबंध में पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का और तरण तारण में छह स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला फाजिल्का में जलालाबाद शहर के पंजाब नेशनल बैंक के समीप बजाज प्लेटिना बाइक पर हुए विस्फोट से जुड़ा है।

एनआईए ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों और तस्करों के संपर्क में थे और उन्हें हथियारों तथा विस्फोटकों का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमले करने के लिए रची साजिश को अंजाम देने के लिए कहा गया था।

जांच एजेंसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)