एनआईए ने छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले में तीन नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले में तीन नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 09:49 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 09:49 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पुलिस से मुखबिरी के संदेह में तीन नागरिकों की हत्या के मामले में शनिवार को तीन नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

एनआईए के एक बयान में कहा गया है कि सभी तीन आरोपी भाकपा (माओवादी) के सदस्य हैं और छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मोरखनदी गांव से छह नागरिकों के अपहरण से संबंधित समूह की आपराधिक साजिश में शामिल पाए गए थे।

बयान में कहा गया है कि अगवा लोगों में से तीन को बाद में एक नवंबर, 2023 को मोडेमरका जंगल में भाकपा (माओवादी) कैडरों और उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित एक स्वयंभू जन अदालत में पुलिस मुखबिर घोषित करने के बाद मार दिया गया था।

बयान में कहा गया है कि तीनों आरोपियों की पहचान सन्नू राम अटलमी उर्फ सुनील, सुरेश कतलामी उर्फ कचलामी और शंकर नुरेटी उर्फ शंकर के रूप में की गई है।

जगदलपुर में एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोपपत्र में एनआईए ने तीनों पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए।

भाषा आशीष रंजन

रंजन