एनआईए को पीएफआई नेता का ट्रांजिट वारेंट मिला

एनआईए को पीएफआई नेता का ट्रांजिट वारेंट मिला

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 08:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

बेंगलुरु, 22 सितंबर (भाषा) कर्नाटक में बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक पदाधिकारी का राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को बृहस्पतिवार को ट्रांजिट वारंट प्रदान कर दिया ताकि पदाधिकारी को राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज मामले के सिलसिले में दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जा सके।

एनआईए ने यासिर अराफात को पीएफआई और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के पदाधिकारियों के दफ्तरों और घरों पर राष्ट्रव्यापी छापेमारी के तहत सुबह साढ़े 10 बजे शहर के आरटी नगर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया था।

अदालत में प्रस्तुत किया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर, दिल्ली में अराफात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

उसमें दावा किया गया कि पीएफआई का सदस्य कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में कथित रूप से शामिल है।

प्राथमिकी के बाद, अराफात के घर की तलाशी ली गई और उसे औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

एनआईए ने अदालत से पांच दिन का ट्रांजिट वारंट मांगा था।

भाषा नोमान नरेश

नरेश