अंबानी विस्फोटक मामले में ‘अन्य लोगों’ की संलिप्तता की जांच करेगी एनआईए

अंबानी विस्फोटक मामले में 'अन्य लोगों' की संलिप्तता की जांच करेगी एनआईए

अंबानी विस्फोटक मामले में ‘अन्य लोगों’ की संलिप्तता की जांच करेगी एनआईए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: March 17, 2021 10:18 am IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के निकट जिलेटिन की छड़े बरामद होने के मामले में एनआईए के इस दावे से नया मोड़ आ गया है कि इसमें कुछ ‘अन्य लोग’ भी शामिल थे, जो गिरफ्तार किये गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को कथित रूप से निर्देश दे रहे थे।

मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किये गए वाजे ”कुछ लोगों” के निर्देश पर काम कर रहे थे, जिसकी जांच होनी अभी बाकी है।

अंबानी के घर के निकट विस्फोटक से लदा वाहन और धमकीभरा पत्र मिलने से संबंधित इस मामले में वाजे दूसरे जांचकर्ता थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कहा कि जांच के दौरान कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं और जल्द ही उनसे पूछताछ की जाएगी।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में