राजस्थान में रात के तापमान में मामूली इजाफा

राजस्थान में रात के तापमान में मामूली इजाफा

राजस्थान में रात के तापमान में मामूली इजाफा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: December 22, 2020 10:24 am IST

जयपुर, 22 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के कई हिस्सों में रात के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है, वहीं चुरू मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

सीकर, पिलानी, गंगानगर, भीलवाड़ा, डबोक और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.5 डिग्री सेल्सियस, 4.9 डिग्री सेल्सियस, 6.1 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस, 6.6 डिग्री सेल्सियस और 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर, अजमेर, जयपुर और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 8.5 डिग्री सेल्सियस, 10.6 डिग्री सेल्सियस, 11 डिग्री सेल्सियस और 13.1 डिग्री सेल्सियस बना रहा।

 ⁠

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान भी सर्द स्थितियों के बने रहने की संभावना है।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में