नाइट क्लब अग्निकांड: इंटरपोल ने दो मालिकों के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी किया

नाइट क्लब अग्निकांड: इंटरपोल ने दो मालिकों के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी किया

नाइट क्लब अग्निकांड: इंटरपोल ने दो मालिकों के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी किया
Modified Date: December 9, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: December 9, 2025 9:37 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) इंटरपोल ने गोवा के एक नाइट क्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी किया है, ताकि उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद सौरभ तथा गौरव देश छोड़कर भाग गए थे।

गोवा पुलिस ने अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ‘इंटरपोल ब्लू नोटिस’ जारी करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से संपर्क किया था।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि यह माना जा रहा है कि सौरभ तथा गौरव घटना के कुछ घंटे बाद ही थाईलैंड के फुकेत भाग गये थे।

पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।

मृतकों में नाइट क्लब के 20 कर्मचारी और पांच पर्यटक शामिल हैं, जिनमें से चार दिल्ली से थे जबकि पांच घायलों का सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में इलाज जारी है।

‘इंटरपोल ब्लू नोटिस’ किसी आपराधिक जांच के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए जारी किया जाता है।

सीबीआई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया था।

भगोड़ों को हिरासत में लेने के प्रावधान वाला ‘रेड नोटिस’ केवल आरोप पत्र दाखिल होने तथा वांछित व्यक्ति के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद ही जारी किया जा सकता है।

इस बीच पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वर्षा शर्मा ने मंगलवार को पणजी में कहा कि गोवा पुलिस ने नाइट क्लब के मालिकों के एक अन्य समूह, अजय गुप्ता और सुरिंदर कुमार खोसला, जो एक ब्रिटिश नागरिक है, के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया है।

गोवा सरकार के दो अधिकारियों को भी जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

पुलिस ने अब तक पांच लोगों नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और भरत कोहली को गिरफ्तार किया है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में