संग्रहालय में रखा सोने का टिफिन और जवाहरत जड़ा कप चोरी, 50 करोड़ है अंतर्राष्ट्रीय कीमत | Nizams Museum:

संग्रहालय में रखा सोने का टिफिन और जवाहरत जड़ा कप चोरी, 50 करोड़ है अंतर्राष्ट्रीय कीमत

संग्रहालय में रखा सोने का टिफिन और जवाहरत जड़ा कप चोरी, 50 करोड़ है अंतर्राष्ट्रीय कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 4, 2018/7:40 am IST

हैदराबाद। शहर के पुरानी हवेली स्थित निजाम संग्रहालय में रखा सोने का टिफिन बॉक्स और जवाहरात से जड़ा कप चोरी हो गया। रविवार रात इस घटना को अंजाम दिया गया। चोरी गए सामान की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। 

पढ़ें-जोधपुर के पास क्रैश हुआ एयरफोर्स का मिग-27 विमान, पायलट सुरक्षित

पुरातात्विक महत्व का यह सामान सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान का था। सोने का टिफिन दो किलो वजनी था। जिसमें हीरे और माणिक जड़े हैं। यह संग्रहालय की चौथी मंजिल पर रखा था। इस संग्रहालय में अभी करीब 450 वस्तुएं प्रदर्शनी में रखी हैं। इनमें से कुछ छठे निजाम मीर महबूब अली खान की हैं।  

पढ़ें- भोपाल में 85 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, रायपुर में पेट्रोल के चुकाने होंगे 79.80 रुपए

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये चोरी की ये जानकारी हाथ लगी है कि चोर वेंटिलेटर के रास्‍ते म्‍यूजियम में घुसे थे। चोरी के बाद हैदराबाद पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए 10 टीमों का गठन किया है।  चोरी के बाद म्यूज़ियम को सील कर दिया गया ताकि किसी तरह के सबूत नष्ट न हो सके। सीसीटीवी कैमरे की नज़र से बचने के लिए चोरों ने उसे पहले ही दूसरी दिशा में घुमा दिया था। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरों को पहले से ही म्यूज़ियम के अंदर की सारी जानकारी थी।

 

वेब डेस्क, IBC24