एनएमपीबी ने औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए करार किया | NMPB signs agreement to increase production of medicinal plants

एनएमपीबी ने औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए करार किया

एनएमपीबी ने औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए करार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : June 5, 2021/7:12 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनबीआरआई) ने भारत में औषधीय पौधों एवं जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

आयुष मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि एमओयू की मदद से एनएमपीबी द्वारा चिन्हित औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की गुणवत्ता रोपण सामग्री (क्यूपीएम) विकसित करने में सहायता मिलेगी। साथ ही विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों के अनुसार उचित औषधीय पौधों के विकास, संवर्धन, संरक्षण और खेती के लिए नर्सरी की स्थापना में मदद मिलेगी।

बयान के मुताबिक, इस समझौते के जरिए एनएमपीबी उच्च वाणिज्यिक मूल्य वाले पौधों की प्रजाति को विकसित करने को लेकर सीएसआईआर-एनबीआरआई की सहायता करेगा।

भाषा शफीक अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers