जामनगर में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज़ में बीमारी की पुष्टि नहीं हुई : जांच रिपोर्ट |

जामनगर में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज़ में बीमारी की पुष्टि नहीं हुई : जांच रिपोर्ट

जामनगर में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज़ में बीमारी की पुष्टि नहीं हुई : जांच रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : August 5, 2022/8:40 pm IST

जामनगर, पांच अगस्त (भाषा) गुजरात के जामनगर में मंकीपॉक्स के लक्षणों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए एक संदिग्ध मरीज़ में इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय शख्स को बृहस्पतिवार को जामनगर शहर के जीजी अस्पताल के पृथक-वार्ड में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि उसके नमूनों को जांच के लिए अहमदाबाद की एक प्रयोगशाला में भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, यानी वह मंकीपॉक्स से संक्रमित नहीं है।

सरकारी जीजी अस्पताल के डॉक्टर सौगात चटर्जी ने कहा, “ प्रयोगशाला की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित नहीं है, जैसा कि पहले संदेह था।”

गुजरात में मंकीपॉक्स का अबतक कोई भी मामला नहीं मिला है। देश में अबतक मंकीपॉक्स के कुल नौ मामलों की पुष्टि हुई है और एक मरीज़ की मौत हुई है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers