वर्ष 2020-21 में 20,000 रु से अधिक कोई चंदा नहीं मिला:बसपा

वर्ष 2020-21 में 20,000 रु से अधिक कोई चंदा नहीं मिला:बसपा

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 07:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने निर्वाचन आयोग को बताया है कि उसने वर्ष 2020-21 के दौरान किसी भी दानदाता और प्रतिष्ठान से 20,000 रुपये से अधिक का चंदा प्राप्त नहीं किया।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के मुताबिक, पार्टियां व्यक्तिगत दानदाताओं और प्रतिष्ठानों से प्राप्त 20,000 रुपये से अधिक के योगदान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करती हैं।

निर्वाचन आयोग को सौंपी अपनी रिपोर्ट में बसपा ने कहा कि उसे वर्ष 2020-21 के दौरान 20,000 से अधिक का कोई भी योगदान प्राप्त नहीं हुआ।

बसपा का यह बयान पार्टी के उस दावे के अनुरूप है कि वह केवल छोटी आय वाले लोगों से चंदा प्राप्त करती है। मायावती नीत बसपा ने पिछले कई वर्षों से इस रुख को बरकरार रखा है।

बसपा ने नौ सितंबर को आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी जिसे मंगलवार को सार्वजनिक किया गया। बसपा एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश