भारत-अमेरिका के संबंधों की प्रगति पर नहीं पड़ा कोई असर: पन्नून मामले को लेकर जयशंकर ने कहा

भारत-अमेरिका के संबंधों की प्रगति पर नहीं पड़ा कोई असर: पन्नून मामले को लेकर जयशंकर ने कहा

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 06:07 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 06:07 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि हत्या की एक असफल साजिश में किसी भारतीय के शामिल होने के आरोपों से भारत-अमेरिका संबंधों की प्रगति पर कोई असर नहीं पड़ा है।

नवंबर में, अमेरिका ने एक भारतीय नागरिक पर न्यूयॉर्क में सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

बृहस्पतिवार शाम ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में जयशंकर ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों के बुनियादी सिद्धांत बहुत मजबूत हैं और आरोपों का संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

उन्होंने कहा, “अमेरिका ने सकारात्मक भाव के साथ हमारा ध्यान कुछ जानकारी की ओर दिलाया है। हमारा यह भी मानना है कि इसमें से कुछ का हमारी अपनी प्रणाली पर प्रभाव पड़ता है।”

विदेश मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ के मुख्यालय में हुई बातचीत में कहा, ‘हम इसकी जांच कर रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत-अमेरिका संबंधों की प्रगति जरा भी प्रभावित होगी।”

इस साजिश में भारत का हाथ होने के आरोप लगने के कुछ दिन बाद, भारत ने मामले में अमेरिका से प्राप्त जानकारी की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की।

आतंकवाद के आरोप में भारत में वांछित पन्नून के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है।

पिछले महीने, वाशिंगटन पोस्ट ने कथित तौर पर पन्नून की हत्या की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम लिया था।

कुछ दिन बाद, भारत ने कहा कि खबर में एक गंभीर मामले के सिलसिले में ‘अनुचित और निराधार’ आरोप लगाए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब माधव

माधव