PM Modi in Parliament: दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा.. ट्रंप के दावों पर सरकार को घेर रहे विपक्ष को मोदी का करारा जवाब
दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा.. No leader in the world asked us to stop Operation Sindoor: Modi
PM Modi On Operation Sindoor, image source: loksabha tv x
नई दिल्लीः PM Modi in Parliament: पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑरपेशन सिंदूर को लेकर चल रही चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने विपक्ष के उन सवालों का जवाब दिया, जिसके जरिए वे लगातार सरकार को घेर रहे थे। ट्रंप के सीजफायर के दावों और विपक्ष के सवालों पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है और मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का ये ईरादा है, तो उनको बहुत महंगा पड़ेगा। सदन में पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति को मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का इरादा ऐसा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये 9 तारीख की बात है। और 9 तारीख रात और 10 तारीख सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था। यही हमारा जवाब था और यही हमारा जज्बा था।
पीएम बोले- पाकिस्तान की 1000 मिसाइलें हवा में चूर-चूर
PM Modi in Parliament: पीएम बोले- एक और आंकड़ा बताना चाहता हूं पूरा देश गर्व से भर जाएगा। कुछ लोगों का क्या होगा पता नहीं। पाकिस्तान ने 1000 मिसाइलों से हमला किया। ये अगर गिरती तो बहुत तबाही मच जाती, लेकिन एयर डिफेंस ने ये मिसाइलें आसमान में ही चूर-चूर कर दीं। हर देशवासी को गर्व है। लेकिन जैसे कांग्रेस इंतजार कर रही थी कि अब मोदी कहीं तो फंसेगा, मरेगा। आदमपुर को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश की। अगले ही दिन मैं आदमपुर एयरबेस गया और उनका झूठ सामने ला दिया। छोटी पार्टियां जो बोलती हैं, उनका समझ में आता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को शासन की पूरी समझ है। देश की बड़ी पार्टी है। देश का विदेश मंत्रालय, गृहमंत्री, रक्षामंत्री कुछ बोले, उस पर विश्वास नहीं। जब उनको व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं तो शक होता है कि क्या हालत हो गई है इनकी।
पीएम बोले- हमने चंद मिनटों में पाकिस्तान को हिला दिया
पीएम ने कहा कि मैं डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनट में बता दिया कि हमारा ये लक्ष्य था हमने पूरा कर दिया। ताकि उनको यह पता चले कि हमारे दिल दिमाग में क्या चलता है। उन्होंने कहा- हमने अपना लक्ष्य सौ प्रतिशत हासिल किया है। अगर पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के समर्थन में खुलेआम न खड़ा होता है। उसने निर्लज्ज होकर आतंकियों के साथ खड़े होने का फैसला किया। हम पूरी तरह तैयार थे। मौके की तलाश में थे, लेकिन हमारा लक्ष्य साफ था कि आतंक और आतंकियों को नष्ट करना। 9 मई की रात हमारी मिसाइलें पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसके कभी कल्पना नहीं की थी, उसने पाकिस्तान को घुटनों पर आने मजबूर कर दिया। आपने देखा होगा कि वहां से लोगों के क्या बयान आते थे कि अरे मैं तो स्विमिंग पूल में नहा रहा था, मैं तो दफ्तर जाने की तैयारी में था। मैं तो सोच भी नहीं पाया और भारत ने हमला कर दिया। DGMO न गुहार लगाई बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। भारत ने पहले ही कह दिया था कि हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया और ज्यादा करोगे तो नतीजे भुगतने तैयार रहना। मैं आज दोबारा कह रहा हूं कि यह भारत की स्पष्ट और सेना के साथ मिलकर तैयार की गई नीति थी कि हमारा लक्ष्य क्या है। हमने पहले दिन ही कहा था हमारा एक्शन नॉन एक्सेलेटरी है। दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने नहीं कहा।

Facebook



