दिल्ली में जहरीली हवा से राहत नहीं, एक्यूआई ‘बहेद खराब’ रहा

दिल्ली में जहरीली हवा से राहत नहीं, एक्यूआई 'बहेद खराब' रहा

दिल्ली में जहरीली हवा से राहत नहीं, एक्यूआई ‘बहेद खराब’ रहा
Modified Date: December 6, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: December 6, 2025 2:28 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह भी वायु गुणवत्ता ‘बहेद खराब’ श्रेणी में बनी रही और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, राजधानी के 36 निगरानी केंद्रों पर भी वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई। इन केंद्रों में से वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर मुंडका में दर्ज किया गया, जहां एक्यूआई 387 रहा।

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।

 ⁠

इस सप्ताह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जानकारी के अनुसार रविवार को एक्यूआई 279 दर्ज किया गया और सोमवार को यह 304 रहा। वहीं मंगलवार को एक्यूआई बढ़कर 372 पर पुहंच गया तथा बुधवार को यह 342 रहा।

राजधानी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को एक्यूआई क्रमश: 304 और 327 रहा जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

इस बीच, आज यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है तथा सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत रही।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

भाषा प्रचेता संतोष

संतोष


लेखक के बारे में