हरियाणा के सोनीपत में उर्वरक का अभाव नहीं : नड्डा

हरियाणा के सोनीपत में उर्वरक का अभाव नहीं : नड्डा

हरियाणा के सोनीपत में उर्वरक का अभाव नहीं : नड्डा
Modified Date: December 5, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: December 5, 2025 6:47 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र में चालू और पिछले फसली मौसम के दौरान उर्वरकों की कोई कमी नहीं रही है।

नड्डा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि हरियाणा सरकार ने सोनीपत में यूरिया, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी), म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) और एनपीकेएस की उपलब्धता में किसी कमी की सूचना नहीं दी है।

इस वर्ष चालू तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान केंद्र ने पूरे राज्य के लिए 7.13 लाख टन यूरिया, 2.83 लाख टन डीएपी, 28,800 टन एमओपी और 46,500 टन एनपीकेएस उपलब्ध कराया।

 ⁠

मंत्री ने बताया कि दो दिसंबर तक हरियाणा में लगभग 4.86 लाख टन यूरिया, 2.13 लाख टन डीएपी, 7,100 टन एमओपी और 19,130 ​​टन एनपीकेएस की बिक्री की जा चुकी है।

नड्डा ने कहा कि राज्य के भीतर जिला स्तर पर उर्वरकों का वितरण संबंधित राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है।

भाषा

सुरेश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में