किसी ने सोचा नहीं था, बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम इतना सफल होगा: सिसोदिया
किसी ने सोचा नहीं था, बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम इतना सफल होगा: सिसोदिया
नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि केजरीवाल सरकार का ‘बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम’ उद्यमशीलता की मानसिकता विकसित करने और छात्रों में आकांक्षाएं पैदा करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि यह कार्यक्रम इतनी सफलता हासिल करेगा।
बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के तहत कक्षा 11 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों को व्यावसायिक विचारों को विकसित करने के लिए शुरुआती पूंजी के रूप में 2,000 रुपये प्रदान किये जाते हैं।
यहां एक कार्यक्रम में सिसोदिया, जो दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं, ने कहा कि सरकार राज्य के शीर्ष विश्वविद्यालयों में दिल्ली सरकार के स्कूलों की ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ टीम के उन विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश प्रदान कर रही है, जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई है।
वह ‘द/नज संस्थान’ द्वारा आयोजित आजीविका शिखर सम्मेलन में भाषण दे रहे थे। उन्होंने दिल्ली के युवाओं के लिए आकांक्षात्मक रोजगार के संदर्भ में अपने दृष्टिकोण को साझा किया।
सिसोदिया ने कहा कि छात्रों के बीच उद्यमशीलता की मानसिकता विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए और दिल्ली सरकार ने उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम के माध्यम से ऐसा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों की मानसिकता को बदलने पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत हमने छात्रों को उन लोगों से अवगत कराया, जिन लोगों ने उद्यमी के रूप में कुछ हासिल किया है।’’
उन्होंने कहा कि ईएमएस के हिस्से के रूप में उनकी सरकार ने ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ नामक एक कार्यक्रम पेश किया। उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रत्येक छात्र को 2,000 रुपये शुरुआती पूंजी के रूप में दिये जाते हैं और उन्हें छोटे समूह बनाकर अपनी पसंद के व्यवसाय में कहीं और निवेश करने के लिए कहा जाता है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश

Facebook



