नोएडा: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला को धमकी देने वाले ‘लव जिहाद’ के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला को धमकी देने वाले ‘लव जिहाद’ के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला को धमकी देने वाले ‘लव जिहाद’ के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: December 6, 2025 / 09:49 am IST
Published Date: December 6, 2025 9:49 am IST

नोएडा, छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक महिला को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका दे रहे ‘लव जिहाद’ के आरोपी के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी ‘लव जिहाद’ के आरोप में जेल जा चुका है।

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी अपना धर्म छिपा कर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था, उनसे कथित तौर पर दुष्कर्म करता था, धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाता था और घटना के वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करता था।

 ⁠

बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उसके आधार पर हारुन खान नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर हारुन खान, राजू खान, सिकंदर, कपिल खान ,सहाना खान, गुड़िया और उसके दो अज्ञात रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा सं. संतोष जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में