नोएडा में 20 साल की सजा काटकर घर लौटे व्यक्ति ने की आत्महत्या

नोएडा में 20 साल की सजा काटकर घर लौटे व्यक्ति ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 12:35 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 12:35 PM IST

नोएडा, 27 मई (भाषा) जिले में थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में रहने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह अपने घर पर फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक हत्या के मामले में 20 वर्ष की सजा काट कर, एक हफ्ते पूर्व घर आया था।

थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शालू उर्फ सल्लू (उम्र 40 वर्ष) पुत्र मटरू ,निवासी होशियापुर गांव सेक्टर 52 मे रहता था। उन्होंने बताया कि आज सुबह शालू ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि शालू को पंजाब प्रांत के जनपद लुधियाना में हुए एक हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल कठोर कारावास की सजा हुई थी। अभी एक हफ्ते पूर्व वह जेल से छूटकर अपने घर लौटा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा

मनीषा