बाढ़ प्रभावि जिलों में मनरेगा के तहत 50 दिन के अतिरिक्त कामकाज की अधिसूचना जारी की जाए: ईश्वरप्पा |

बाढ़ प्रभावि जिलों में मनरेगा के तहत 50 दिन के अतिरिक्त कामकाज की अधिसूचना जारी की जाए: ईश्वरप्पा

बाढ़ प्रभावि जिलों में मनरेगा के तहत 50 दिन के अतिरिक्त कामकाज की अधिसूचना जारी की जाए: ईश्वरप्पा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 7, 2021/7:51 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने मंगलवार को केंद्र से राज्य के 13 बाढ़ प्रभावित जिलों में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत अतिरिक्त 50 दिनों के काम की अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बैठक में ईश्वरप्पा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 781.64 करोड़ रुपये के वेतन को जल्द मंजूरी देने की भी मांग की।

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-3 के तहत 1,700 किलोमीटर सड़क के अतिरिक्त आवंटन की भी मांग की।

बैठक में ईश्वरप्पा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पिछले कुछ महीनों में भारी बारिश से कर्नाटक के कई जिलों में आजीविका और संपत्ति का व्यापक नुकसान हुआ है।

इसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने 13 जिलों के 61 प्रखंडों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया है।

ईश्वरप्पा ने केंद्रीय मंत्री को दिए एक अभ्यावेदन में कहा, ”इसलिए, मैं केंद्र सरकार से उक्त प्रखंडों में मनरेगा की धारा 3(4) के तहत 50 दिनों के अतिरिक्त रोजगार को अधिसूचित करने का अनुरोध करता हूं।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers