ओडिशा में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी |

ओडिशा में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी

ओडिशा में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 13, 2022/10:46 pm IST

भुवनेश्वर, 13 जनवरी (भाषा) ओडिशा में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बृहस्पतिवार को पंचायत चुनावों के लिए औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी।

एसईसी सचिव आर. एन. साहू ने कहा कि अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 17 से 21 जनवरी तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची 25 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

इस बीच, जिलाधिकारियों को एसईसी के निर्देश के एक दिन बाद, बृहस्पतिवार को राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक दलों के नेताओं की तस्वीर के साथ सरकारी योजनाओं को बयां करने वाले होर्डिंग और स्टिकर हटा दिये गये।

राज्य चुनाव आयुक्त एपी पाधी ने घोषणा की है कि पंचायत चुनाव 16 से 24 फरवरी तक पांच चरणों में होंगे।

भाषा

सुरेश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers